Friday, May 17th, 2024

MP Board: दसवीं-बारहवीं परीक्षा के टाइम टेबिल में आंशिक संशोधन, दसवीं की परीक्षा 19 मई को होगी समाप्त

भोपाल
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं परीक्षा के टाइम टेबिल में आंशिक संशोधन किया है। यह संशोधन ईद का त्योहार, दो पेपरों के बीच छुïट्टी नहीं मिलने, एक गु्रप के दो पेपर एक ही दिन होने समेत अन्य कारणों से किया है। बारहवीं की परीक्षा में बायलॉजी, भारतीय संगीत, इनफोरमेटिक प्रेक्टिसेस व दसवीं की परीक्षा में गणित के पेपर की तिथि में संशोधित किया गया है। संशोधित समय सारिणी में दसवीं में गणित का पेपर 15 मई के स्थान पर 19 मई को होगा। यह पेपर ईद के त्योहार के कारण बदला गया है। 14 मई को ईद है। अगले दिन दसवीं गणित का पेपर था। इस कारण दसवीं की गणित का पेपर अब 19 मई को होगा। वहीं, बारहवीं में बायलॉजी का पेपर 11 मई को था। अब यह पेपर 20 मई को होगा।

 दरअसल 11 मई को ही दसवीं की सामान्य अंग्रेजी का पेपर है। इस पेपर में सर्वाधिक विद्यार्थी दस लाख के आसपास शामिल होते है। कोरोना के चलते बारहवीं का पेपर भी इस दिन होने से सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो पाता। इस कारण बायलॉजी के पेपर की तिथि बदल दी गई। भारतीय संगीत का पेपर 18 मई के स्थान पर 11 मई को किया गया है। 18 मई को भारतीय संगीत के साथ राजनीति शास्त्र का पेपर है। यह दोनों विषय कई छात्रों ने एक साथ लिए है। इस कारण भारतीय संगीत के पेपर की तिथि 11 मई कर दी गई है। बारहवीं में इनफोरमेटिक प्रेक्टिसेस का पेपर 12 मई के स्थान पर 21 मई किया गया है। इस गु्रप के विद्यार्थियों को परीक्षा में गेप देने के कारण तिथि को बदला गया है।

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल वर्ष 2012 की दसवीं, बारहवीं, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा और डीपीएसई की परीक्षा के कार्यक्रम में 18 मार्च को किए संशोधन के बाद दसवीं की परीक्षा 19 मई को समाप्त होगी। दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल से से शुरू होगी। वहीं बारहवीं की परीक्षा एक मई से 21 मई तक आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच संपन्न होगी। परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े 7 बजे उपस्थित होना अनिवार्य  होगा। परीक्षा कक्ष में सुबह 7.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट ते पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। हायर सेकेंडरी सेकेंडरी  परीक्षा में केवल वाणिज्य संकाय के विषयों तथा हाई स्कूल परीक्षा में प्रायोगिक विषयों को छोड़कर शेष विषयों में नियमित एवं स्वाध्याय छात्रों के लिए प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा, किंतु नियमित छात्रों को 100 अंक के प्राप्तांक का 80 फीसदी अधिभार एवं स्वाध्यायी छात्रों को 100 अंकों के प्राप्तांक अंकसूची में प्रदर्शित किए जाएंगे। नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक-बधिर दिव्यांग परीक्षार्थियों की परीक्षाएं सामान्य रूप से एक ही दिन एवं समय में संपन्न होंगी। परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम अनुसार ही संपन्न होंगी। संशोधित समय सारिणी मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

बारहवीं परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल
परीक्षा का समय सुबह 8 से 11 बजे तक

  • तारीख     दिन   प्रश्न पत्र
  • 1 मई   शनिवार  विशिष्ट-भाषा हिंदी, द्वितीय भाषा सामान्य हिंदी व्होकेशनल छात्रों सहित।
  • 3 मई   सोमवार  विशिष्ट भाषा-संस्कृत, द्वितीय भाषा सामान्य संस्कृत व्होकेशनल छात्रों सहित।
  • 4 मई मंगलवार  फिजिक्स, व्यवसायिक अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंड्री मिल्क एंड ट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स।
  • 5 मई बुधवार  विशिष्ट भाषा उर्दू, द्वितीय भाषा सामान्य उर्दू व्होकेशनल छात्रों सहित।
  • 6 मई गुरुवार विशिष्ट भाषा सामान्य अंग्रेजी, द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी व्होकेशनल छात्रों सहित।
  • 8 मई शनिवार नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन के समस्त विषय, शारीरिक शिक्षा, प्रथम प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स।
  • 10 मई सोमवार  भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टील लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, बुक-कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, तृतीय प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स।
  • 11 मई मंगलवार बायोटेक्नालाजी, भारतीय संगीत।
  • 12 मई बुधवार  समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी), होम साइंस, इनवायरमेंटल एज्युकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट व इंटरप्रेनुअरशिप (व्होकेशनल), ड्राइंड एंड डिजाइनिंग।
  • 13 मई गुरुवार  केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली. आफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान।
  • 17 मई सोमवार मेथमेटिक्स।
  • 18 मई मंगलवार राजनीति शास्त्र।
  • 20 मई गुरुवार बायलॉजी
  • 21 मई शुक्रवार इनफोरमेटिक प्रेक्टिसेस

दसवीं परीक्षा का संशोधित टाइम टेबिल
परीक्षा का समय सुबह 8 से 11 बजे तक

  • तारीख     दिन      प्रश्न पत्र
  • 30 अप्रैल शुक्रवार विशिष्ट भाषा हिंदी, द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य हिंदी।
  • 1 मई शनिवार  एनएसक्यूएफ के समस्त विषय।
  • 3 मई सोमवार सामाजिक विज्ञान
  • 4 मई  मंगलवार विशिष्ट भाषा उर्दू, तृतीय भाषा सामान्य उर्दू।
  • 5 मई बुधवार विशिष्ट भाषा संस्कृत, द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य संस्कृत।
  • 6 मई गुरुवार तृतीय भाषा सामान्य मराठी, गुजराती, पंजाबी व सिंधी, केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए पेटिंग, केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत।
  • 8 मई शनिवार  विज्ञान
  • 11 मई मंगलवार विशिष्ट भाषा अंग्रेजी, द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी।
  • 19 मई  बुधवार गुरुवार गणित

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

2 + 15 =

पाठको की राय